ऑस्ट्रेलिया के दो और विश्व विद्यालयों ने भारत के कई राज्यों के स्टूडेंट्स के दाखिले पर प्रतिबंध लगा दिया है।
विक्टोरिया स्तिथ फेडरेशन यूनिवर्सिटी और न्यू साउथ वेल्स स्तिथ वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने #पंजाब, #हरियाणा, #उत्तराखंड, #गुजरात, #उत्तर प्रदेश और #जम्मू_कश्मीर के स्टूडेंट्स को दाखिला ना देने का फरमान जारी किया है।
विश्व विद्यालय प्रबंधन ने अपने एजुकेशन एजेंट्स को पत्र लिख कर इसकी जानकारी मुहिया करवाई।
पिछले महीने भी पांच विश्व विद्यालयों ने ऐसी ही रोक लगाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के विश्व विद्यालयों का यह आरोप है की आवेदक स्टूडेंट्स वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे है।
वे पढ़ाई के बजाए नोकरी को अधिक महत्व दे रहे है।
हमारे इस ब्लॉग की कोशिश हर भारतीय को ठोस और सच्ची जानकारी हो। जिससे वे अपना और अपने करीबियों का भविष्य निर्धारित कर सके।
नमो बुद्धय। जय भीम। जय भारतीय संविधान।
हम सब एक है, और एक ही रहेंगे।
सभी धर्म एक समान, सभी मनुष्य एक समान।
Suraj Sir/ Er Suraj Mottan
A Teacher✓A Blogger✓A YouTuber✓A Motivator
LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Managing Director: Er Suraj Mottan